पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को पेशी के लिए कोर्ट भेजा
बुधवार की रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूर्यगढ़ा थाने के समीप मवेशी के ट्रक को रोक कर उसके चालक व मजदूर के साथ मारपीट की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/lakhisarai-1024x768.jpg)
सूर्यगढ़ा. बुधवार की रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूर्यगढ़ा थाने के समीप मवेशी के ट्रक को रोक कर उसके चालक व मजदूर के साथ मारपीट की. साथ ही ट्रक में भी तोड़फोड़ की. ट्रक पर 20 भैंस व 25 भैंस का बच्चा लोड था. घटना में नवगछिया थाना क्षेत्र के परवत्ता निवासी मनीराम के पुत्र ट्रक चालक श्याम सुंदर राम, पटना जिले के गौरीचक थाना अंतर्गत जनकपुर निवासी लाल नट के पुत्र मजदूर बबलू नट एवं नालंदा जिले के कराय-परशुराय निवासी मोहम्मद असलम के पुत्र मोहम्मद शाहनवाज जख्मी हो गये, बाद में पुलिस लोड मवेशी लोड ट्रक को कब्जे में लेकर चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष भगवान राम के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 292/24 के तहत पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को चालक सहित तीनों व्यक्ति को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया. इधर, पटना जिले के गौरीचक थाना अंतर्गत जनकपुर निवासी लाला नट के पुत्र बबलू नट के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में 293/24 के तहत प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. मामले में दो नामजद एवं 25 अज्ञात पर चालक एवं मजदूर के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर देने उनके पास से नगद राशि मोबाइल आदि छिन लेने, तथा ट्रक में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है