दुमका-पटना इंटरसिटी ट्रेन समय में होगा बदलाव
दुमका-पटना इंटरसिटी ट्रेन समय में होगा बदलाव
किऊल से पटना जाने में 45 मिनट की होगी बचत प्रतिनिधि, लखीसराय. दुमका-पटना 13333 अप फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस से किऊल से पटना जाने में 45 मिनट का कम समय लगेगा. रेलवे के द्वारा जारी संशोधित समय सारणी के अनुसार, आगामी 14 अगस्त से 13333 अप किऊल से संध्या 18:47 बजे खुलकर पटना रात के नौ बजे पहुंचेगी. इससे पूर्व यह ट्रेन के पटना पहुंचने का समय रात के 21:45 बजे था. जिस वजह से लोग किऊल से इस ट्रेन को छोड़कर हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 12369/12327 को पकड़कर पटना के लिए निकल लेते थे. जिससे उक्त ट्रेन में आरक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. वहीं अब नयी समय सारणी के अनुसार 14 अगस्त से ही 12369/12327 अप ट्रेन के पटना पहुंचने का समय रात 20:45 की जगह रात के 21:10 बजे कर दिया गया है. जिससे अब उक्त ट्रेन पर यात्रियों का बोझ कम पड़ने की संभावना है. उपरोक्त आशय की जानकारी रेलवे से जुड़े रहने वाले सह पीरी बाजार क्षेत्र के समाजसेवी सह पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार ने दी.