कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में महिला एसआई व तीन कांस्टेबल निलंबित

कवैया थाना के चार पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:46 PM

लखीसराय. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी अजय कुमार ने महिला दारोगा सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिस कर्मियों में एक महिला दारोगा एवं तीन महिला कांस्टेबल शामिल हैं. जिन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है, उसमें कवैया थाना की एसआई कुमारी खुशबू यादव, महिला कांस्टेबल गुड़िया कुमारी, रूपम कुमारी एवं राजो कुमारी शामिल है. सभी महिला कांस्टेबल बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना 10 की है. 8 दिसंबर 2024 की रात एसपी द्वारा जांच के क्रम में पाया गया कि पचना बाइपास मोड पुल के पास गश्ती ड्यूटी के दौरान महिला एसआई एवं कांस्टेबल वाहन के अंदर मोबाइल चलाते एवं देखते पाये गये. जबकि गश्ती पुलिस को गाड़ी से उतरकर विधि व्यवस्था, सघन गश्ती चेकिंग करते हुए विभिन्न व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजनों को हमेशा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी होता है. उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version