खगौर गांव से नहीं हट पा रहा अतिक्रमण, लोग परेशान

सदर प्रखंड के खगौर गांव में किऊल-गढ़ी विशनपुर पहुंच पथ के बीच पानी निकासी को लेकर आरसीसी ढक्कन युक्त नाला का निर्माण कराया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:51 PM
an image

आरसीसी ढक्कन युक्त कराना है नाला निर्माण

लखीसराय. सदर प्रखंड के खगौर गांव में किऊल-गढ़ी विशनपुर पहुंच पथ के बीच पानी निकासी को लेकर आरसीसी ढक्कन युक्त नाला का निर्माण कराया जाना है. जिसको लेकर डीएम मिथलेश मिश्र, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी शंभू कुमार एसडीओ शिवम कुमार एवं सीओ सुप्रिया आनंद के द्वारा निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद डीएम के द्वारा सीओ को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया, लेकिन खगौर गांव से अतिक्रमण हटाना आसान राह नहीं है. आजादी के पूर्व ही सबसे पहले गढ़ी बिशनपुर चौक से किऊल जंक्शन तक कच्ची सड़क थी. कच्ची सड़क की वजह से लोगों द्वारा घर बना लिया गया था, वर्तमान में आरसीसी ढक्कन युक्त नाला निर्माण के लिए कम से कम चार-चार फुट फुटपाथ होना चाहिए, लेकिन खगौर गांव शुरू होते किऊल हनुमान मंदिर तक कहीं भी सड़क से दो फिट भी फुटपाथ नहीं छोड़ा गया है. ऐसे में आरसीसी नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाना प्रशासन अधिकारियों को संघर्ष करना होगा. वर्तमान में एक तरफ सात सौ फीट लंबा आरसीसी नाला तो दूसरी तरफ भी सात सौ फीट लंबा नाला के लिए तीन से चार फीट चौड़ा होना आवश्यक माना जाता है.

नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण को लेकर सबसे पहले अंचल अमीन से मापी कराया जायेगा. जिसके बाद अतिक्रमित जगह को चिन्हित किया जायेगा. अतिक्रमण पर दावा करने वाले से कागजात को मांग की जायेगी. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

सुप्रिया आनंद, अंचलाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version