Bihar Crime News: बिहार के लखीसराय स्थित सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पवई गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने 53 वर्षीय अधेड़ ओम प्रकाश सिंह पप्पू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक पवई गांव के स्व. राम रतन सिंह के पुत्र था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के हाथ एवं सिर में गोली लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना के बाद एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा एवं मेदनीचौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर अभी आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृतक अपने पीछे बूढी मां, पत्नी एवं एक पुत्र को छोड़ गया. उनका पुत्र अंकित कुमार बेंगलुरु में इंजीनियर है.

मुखिया पति पर लग रहा हत्या का आरोप

मृतक ओम प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह की मां घटना के बाद घटनास्थल पर रो-रोकर कह रही थी ‘रे बेटा, पंकजवा और गौतमा दुइयो मारलको, पुल तर नुक्कल हेलो’. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सैदपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया के पति पंकज कुमार, उनके भाई गौतम कुमार आदि ने मिलकर ओमप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

पूर्व के विवाद के कारण हुई हत्या

ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद के कारण ओमप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी. वर्ष 2006 में चुनावी रंजिश के कारण तब मुखिया पद के पराजित उम्मीदवार पंकज कुमार अपने समर्थकों के साथ ओम प्रकाश सिंह के घर में घुसकर ईंट, पत्थर, लाठी से हमला कर उनकी मां, पत्नी एवं 11 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार को पीट कर जख्मी कर दिया था. घटना के दो दिन बाद अंकुश की इलाज के दौरान मौत हो जाने को लेकर मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर ओमप्रकाश सिंह की हत्या हुई है. मृतक ओमप्रकाश सिंह की मां ने बताया कि वर्ष 2006 में पत्थर से प्रहार कर उनके पोता की हत्या कर दी गयी थी. मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी को लेकर पंकज कुमार एवं उनके भाई गौतम द्वारा हत्या किया गया.

Also Read: Arrah Crime News: आरा में अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़ की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना की जांच में जुटी पुलिस

खलिहान में मारी गयी गोली

मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ लखीसराय से लौटे थे और खलिहान में कुछ काम करने लगे. तभी घात लगाये हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.

बोले एसडीपीओ

एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि मृतक का वर्तमान मुखिया के पति से वर्ष 2006 से ही विवाद चल रहा था. वर्ष 2006 में मृतक के पुत्र की हत्या हुई थी. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. 10 दिन पूर्व भी खेत से ट्रैक्टर ले जाने के विषय पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. घटना के दिन भी खलिहान में बहस होने की बात सामने आ रही है. पुलिस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Also Read: Muzaffarpur Crime News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने बेटी पर ही लगाया हत्या का आरोप