Lakhisarai news : प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों संग अशोक धाम में की पूजा-अर्चना

लाली पहाड़ी पर पहुंच पुरातात्विक स्थल का किया अवलोकन, लिया पिकनिक का आनंद

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:35 PM
an image

लखीसराय. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार बुधवार की सुबह लखीसराय पहुंचे, जहां अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रसिद्ध लाली पहाड़ी पहुंचे और विगत दिनों हुए खुदाई में मिले पुरातात्विक स्थल का अवलोकन भी किया. इसके साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व उनके परिवारों संग लाली पहाड़ी पर ही पुरातात्विक स्थल से अलग हटकर पिकनिक का आनंद उठाया. इस दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र ने पुरातात्विक स्थल के संरक्षण को लेकर चल रहे कार्यों से आयुक्त अवगत कराया. मौके पर एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, वरीय सदस्य डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version