पूर्व मुखिया के पुण्यतिथि पर लगाया गया रक्तदान शिविर

पूर्व मुखिया सह जदयू नेता शिवरंजन प्रसाद उर्फ लाला बाबू के पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:30 PM

लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता शिवरंजन प्रसाद उर्फ लाला बाबू के पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मां बाला त्रिपुर सुंदरी रक्तदान समूह के बैनर तले आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ टनटन सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इसके पूर्व शहर के नया बाजार हनुमान नगर स्थित जदयू प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में लाला बाबू की पुण्यतिथि पर समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पार्टी कार्यकर्ता सहित विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों के अलावे बुद्धिजीवी वर्ग ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाज में उनके योगदान का स्मरण किया. सुखी संपन्न व जमींदार परिवार से आने वाले लाला बाबू अपनी सादगी के लिए समाज के बीच काफी चर्चित एवं लोकप्रिय थे. मौके पर ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा, सदर अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, गुड्डू कुमार एवं आनंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version