भूकंप के झटके से सहमे लोग
चानन. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर रविवार को प्रखंड बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड बीजेपी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा दो मिनट का मौन धारण एवं मनमोहन सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मनमोहन सिंह खामोश रहकर बेहतर काम करने वाले व्यक्ति थे. उनके निधन से देश ने एक मार्गदर्शक को खो दिया है. इस अवसर पर उमेश महतो, नंद कुमार महतो, विनय कुमार सिन्हा, उदय मंडल, अंबिका महतो, नागेश्वर पासवान, आशितोष कुमार, रमेश पासवान, संजय पासवान, कारू सिंह, फुद्दून चौहान, रंजीत मोदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है