ऑटो चालक ने बनायी लूट की मनगढ़ंत कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने राशि गबन करने के लिए लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाने के आरोप में मुंगेर जिले के ऑटो चालक विशाल कुमार उर्फ चुनचुन कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है.
लखीसराय/सूर्यगढ़ा. जिले के पिपरिया थाना की पुलिस ने राशि गबन करने के लिए लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाने के आरोप में मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना अंतर्गत खोजा बहार निवासी विकास यादव के पुत्र ऑटो चालक विशाल कुमार उर्फ चुनचुन कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. मामले को लेकर एसपी अजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पिपरिया थाना की पुलिस को रविवार 8 दिसंबर 2024 की सुबह 7:40 बजे ऑटो चालक विशाल कुमार द्वारा सूचना दी गयी थी कि रामचंद्रपुर पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति द्वारा ऑटो रोककर डरा-धमका कर डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपये छीन लिया गया. पुलिस द्वारा मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ लखीसराय के नेतृत्व में टीम बनाकर महज पांच घंटे के अंदर तकनीकी साक्षी के आधार पर ऑटो चालक विशाल कुमार को मामले में गिरफ्तार कर लिया.
डेढ़ लाख रुपये गबन करने के इरादा से फर्जी लूट की लिखी पटकथा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक विशाल कुमार ने अपने मालिक मनोज कुमार द्वारा दिये गये डेढ़ लाख रुपये को गबन करने के उद्देश्य से लूट की झूठी पटकथा लिखी. जब पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ऑटो चालक दिखा विशाल कुमार से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की. पुलिस ने विशाल कुमार के निशान देही पर मुंगेर से उसके मित्र के पास से एक लाख 49 हजार 800 रुपए एवं एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया. मामले को लेकर मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना अंतर्गत खोजा बाजार नया टोला निवासी स्वर्गीय रामबरन प्रसाद यादव के पुत्र ऑटो मालिक मनोज कुमार के लिखित बयान पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 104/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष पिपरिया उज्जवल कुमार के अलावे पिपरिया थाना के एसआई रंजीत कुमार, डीआइयू टीम लखीसराय, सिपाही मिथुन कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है