तेतरहाट पैक्स प्रबंधक ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध डीसीओ को दिया आवेदन

प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट पैक्स प्रबंधक मो हसनात ने छह कार्यकारिणी सदस्यों के साथ नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्वेता देवी के विरूद्ध आवेदन देकर जांच की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:19 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट पैक्स प्रबंधक मो हसनात ने छह कार्यकारिणी सदस्यों के साथ नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्वेता देवी के विरूद्ध आवेदन देकर जांच की मांग की. प्रबंधक मो हसनात ने तेतरहाट के नवनिर्वाचित छह कार्यकारिणी सदस्यों के साथ गुलनी गांव में अपने घर पर बैठक किया एवं बैठक के उपरांत सभी कार्यकारिणी सदस्य को लेकर लखीसराय डीसीओ एवं बीसीओ को लिखित आवेदन देकर मनमानी पूर्ण रवैया से कार्य करने का आरोप लगाया. वहीं इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष श्वेता देवी, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार साहू, मो महताब आलम एवं उत्तम रावत ने बताया कि प्रबंधक के द्वारा कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी पैक्स अध्यक्ष को नहीं दी गयी. बैठक तेतरहाट पैक्स गोदाम मुख्यालय में होना था, लेकिन वहां बैठक ना कर वह अपने घर पर बैठक की. जो गलत था एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को गलत ढंग से जानकारी देकर पदाधिकारी को आवेदन भी दिया. वहीं इस संबंध में रामगढ़ चौक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी निप्पू लाल ने बताया कि प्रबंधक के द्वारा जो घर पर बैठक की गयी है, वह गलत था. उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य को लेकर उन लोगों के पास आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुनः कार्यकारिणी की बैठक तेतरहाट पैक्स मुख्यालय स्थित गोदाम में कराया जायेगा एवं समिति के द्वारा प्रबंधक के विरूद्ध जो निर्णय लिया जायेगा, उसके तहत उचित कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version