Lakhisarai News : 15 जून तक बंद रहेंगे जिले के सभी सभी विद्यालय
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया पत्र
लखीसराय.
सूबे में हीट वेव की स्थिति को देखते हुए बिहार के निदेशक माध्यमिक शिक्षा सन्नी सिन्हा द्वारा आगामी 15 जून तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पत्र के आलोक में 11 से 15 जून तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे. इस दौरान शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान संबंधी प्रेस विज्ञप्ति, जिसमें 10 से 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना है, के आधार पर निर्णय लिया गया है. इधर, जिलाधिकारी रजनीकांत ने बताया कि 15 जून तक विद्यालयों में अवकाश को लेकर जिला मुख्यालय में भी पत्र आ चुका है. इसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को इस अवधि में बंद रखना है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी को भी 12 जून तक बंद रखने का आदेश है. 12 जून को सिर्फ टीएचआर का वितरण होना है.चिलचिलाती धूप व गर्मी के तल्ख तेवर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
सूर्यगढ़ा.
चिलचिलाती धूप और गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह आठ बजे से ही भगवान सूर्यदेव अपने तेवर दिखा रहे हैं. कड़ी धूप के बीच दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा हो रहा है. गर्म हवा के थपेड़े और कड़ी धूप काया को झुलसा रहे हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह दस बजे के बाद से ही बाजारों में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लोगों का कहना है कि इस साल गर्मी अधिक पड़ रही है. फिलहाल गर्मी जनित बीमारियां फैलने लगी है. गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. गर्मी के चलते पानी, कोल्ड ड्रिक, ककड़ी, खीरा, तरबूज, खरबूज, नींबू, संतरा आदि फलों की मांग भी बढ़ गयी है. दो पहिया वाहन पर सफर करने वाले लोग मुंह पर रूमाल लगाकर सफर कर रहे हैं. बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ कम है. शाम के समय ही बाजारों में ग्राहक खरीदारी को आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि मौसम में आये बदलाव के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. दोपहर के समय तो घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है.शरीर ढक कर बाहर निकलते हैं लोग
फिलहाल धूप से बचाव के लिए लोग शरीर को कपड़े से ढक कर बाहर निकल रहे हैं. सुबह 11 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. दुकानों पर ग्राहकों का अभाव देख व्यापारी भी शटर गिराकर आराम फरमाते देखे जा रहे हैं. गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही गरीबों का फ्रीज मटका, सुराही, गगरी आदि की बिक्री भी तेज हो गयी है. सूर्यदेव के तीखे तेवर व लू जैसी गर्म हवाओं ने आम लोगों का जीना मुहाल करके रख दिया है.गर्म मौसम में ये खायें
सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए छाछ बहुत ही अच्छी होती है. इसमें एसिड पाया जाता है, जो कि स्कीम मिल्क से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक होता है. ये शरीर में चुस्ती लाता है. इसे खाने के बाद लिया जाता है. क्योंकि ये पाचन में बहुत मददगार साबित हो सकता है. नारियल पानी गर्मियों के लिए सबसे बेहतर है. इसमें बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम, क्लोराइड और पोटेशियम पाया जाता है. खीरे को भी गर्मियों के लिए बहुत परफेक्ट माना जाता है. इसमें पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है. ये ऑयली त्वचा को ठीक करता है. खीरा गर्मियों में होने वाले गैस, एसिडिटी, सीने में जलन की समस्याओं को भी दूर करता है. तरबूज गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. गर्मियों के मौसम में इसका अधिक सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है. इसमें सोडियम, पोटेशियम और विटामिन बी भी पाया जाता है.खूब हो रही एसी, पंखा व कूलर की बिक्री
इलेक्ट्रिक दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि गर्मी में बेतहाशा वृद्धि के कारण इस बार एसी कूलर व पंखे की अच्छी डिमांड रही. बाजार में इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी देखी जा रही है. खासकर इलेक्ट्रिक फैन की खूब बिक्री हुई.लोग मानसून के आगमन का कर रहे हैं इंतजार
प्रचंड गर्मी के कारण लोग इस कदर परेशान हो गये हैं कि उन्हें रात में भी चैन नहीं मिल पा रहा है. चेंबर के सचिव प्रेम कुमार, प्रधानाध्यापक जटाशंकर शर्मा, शिक्षक संदेश पटेल, विमल वर्मा, दवा कारोबारी संजीत कुमार भारद्वाज, अशोक कुमार सिंह आदि के मुताबिक प्रचंड गर्मी के कारण लोग परेशान हो चुके हैं. लोगों को मानसून आने का इंतजार है, ताकि गर्मी से राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है