ई-रिक्शा चालक संघ के सम्मेलन में किया गया एकजुटता का आह्वान

ई रिक्शा चालक संघ की जिला स्तरीय सम्मेलन में समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:52 PM
an image

लखीसराय. शहर के नया बाजार अष्टघट्टी पोखर के समीप स्थित सम्राट अशोक भवन के सभागार में रविवार को ई-रिक्शा चालक संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के राज्य महासचिव राजकुमार झा एवं राज्य सचिव पप्पू यादव एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मजदूर किसान नेता मोती शाह के अध्यक्षता में प्रारंभ सम्मेलन में सर्वप्रथम झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. जबकि शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया. संघर्ष सुनील के देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के बाद विधिवत रूप से वार्ड पार्षद सुनील कुमार के संचालन में सम्मेलन प्रारम्भ किया गया. जिसमें खेत मजदूर नेता रामदयाल साव, एडवोकेट संघ के शिव शंकर यादव, सुधीर यादव, अरुण यादव, मुरारी कुमार आदि ने अपने संबोधन में चालकों के हर एक समस्या को लेकर उचित जगह पर आवाज उठाने एवं हर संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया. मुख्य रूप से सम्मेलन में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिला प्रशासन से रेलवे और स्टैंड दो जगह लग रहे बैरियर को समाप्त कर एक जगह वसूली करने, सभी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था, सामूहिक बीमा की सुविधा की मांग करने का निर्णय लिया गया. जबकि सभी समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष में एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया गया. अंत में आगंतुक अतिथियों के देखरेख में नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें पूर्व से अध्यक्ष शंभू कुमार को अध्यक्ष, वार्ड पार्षद सुनील कुमार को सचिव, मुरारी कुमार, बलराम कुमार को उपसचिव, प्रमोद मंडल, कमल कुमार को उपाध्यक्ष, मुनचुन कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि कार्य समिति मं अजय कुमार, सुजीत कुमार, अविनाश कुमार, जितेंद्र कुमार राम को रखते हुए चार सदस्य का स्थान रिक्त रखा गया है. जबकि जिला संरक्षक के रूप में पूर्व वार्ड पार्षद माकपा नेता मोती शाह को नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version