अब रूस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के नाम से जानी जायेगी यह संस्था

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डेरामारी में स्थित नवनिर्मित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज अब रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज के नाम से जाना जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:30 PM

किशनगंज.जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डेरामारी में स्थित नवनिर्मित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज अब रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज के नाम से जाना जायेगा. इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार ने पत्र संख्या 2953 दिनांक 04-12-2024 जारी किया है. अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट नंबर 1257 किशनगंज की प्रबंध समिति की बैठक में दिनांक 15-10-2024 को प्रबंध समिति के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने ये प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से बैठक में स्वीकार किया गया था. अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट नंबर 1257 के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव को पत्र संख्या 03 दिनांक 17-10-2024 भेजकर विद्यालय का नामांकरण रुस्तम अली के नाम से करने का आग्रह किया गया था जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार,पटना,मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना को भी प्रदान किया गया था. उनके नाम से स्कूल का नामांकरण करने के पीछे की वज़ह यह थी कि मरहूम रुस्तम अली ने अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट नंबर 1257 को अपनी कीमती जमीन वक्फ किया था जिस पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज अवस्थित है. प्रबंध समिति के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने इस संबंध में बताया कि जिसने अपनी कीमती जमीन क़ौम के लिए वक्फ किया हो, ऐसे लोगों की कुर्बानी को याद करने के लिए स्कूल का नामांकरण रुस्तम अली के नाम से करने का आग्रह किया गया था. इसके लिए मुजाहिद आलम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version