ससमय राशि का करे उपयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दे ध्यान:लालचंद

बहादुरगंज प्रखंड के कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर निशंद्रा में बुधवार को कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के समन्वयक लालचंद मांझी के अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:48 PM

किशनगंज. बहादुरगंज प्रखंड के कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर निशंद्रा में बुधवार को कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के समन्वयक लालचंद मांझी के अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में विद्यालय मे नामांकित बच्चों के अपार कार्ड, आधार कार्ड, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अभिभावक शिक्षक गोष्ठी, ई शिक्षाकोष पर लाभान्वित बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने एवं विभाग द्वारा विभिन्न मद की राशि का समय पर विद्यालय कार्य मे उपयोग करने पर विस्तार से चर्चा हुई. समन्वयक श्री मांझी ने बताया कि शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत है. विद्यालय मे पठन पाठन को लेकर पर्याप्त संसाधन का उपयोग करने और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर जोड़ दिया. बैठक में उन्होंने सभी एचएम से कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान, बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक मे कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार यादव, नौशाद आलम, साजिद आलम, आरती कुमारी, चेतन राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version