हृदय रोग पीड़ित दो बच्चे को इलाज के लिए भेजा गया पटना

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:53 PM

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होगा निःशुल्क उपचार किशनगंज.मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. बाल हृदय योजना के माध्यम से सदर अस्पताल से सीएचडी मरीज सहजान रजा को डिवाइस क्लोजर के लिए आईजीआईसी पटना और सीएचडी के दो अन्य मरीज, अंसार आलम और आसिया फिरदौस को निदान के लिए आईजीआईएमएस पटना रवाना किया गया.

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बढ़ रहा विश्वास

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 60 से अधिक बच्चों की निःशुल्क सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जिले के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. अहमदाबाद के सत्य साईं अस्पताल में भी जिले के 20 से अधिक बच्चों का सफल ऑपरेशन हो चुका है.

फ्री में इलाज और फॉलोअप की सुविधा

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बच्चों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क होगा. इसके तहत मरीज और उनके एक अभिभावक के रहने और खाने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाती है. आफरीन और मेहर के पिता ने बताया कि बच्चों को बार-बार बुखार और थकान की समस्या थी. अब इलाज के बाद उनका फॉलोअप भी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version