आग लगने से तीन घर जलकर राख

आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. घटना रविवार देर रात की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:45 PM

किशनगंज. जिला मुख्यालस से सटे गाछपाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. घटना रविवार देर रात की है. घटना में एक ऑटो,आधा दर्जन मवेशी सहित अन्य कीमती सामन जलकर नष्ट हो गये. गृहस्वामी मो अफसर ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे जब उनकी नींद खुली तो चारों तरफ आग ही आग देखा जिसके बाद शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण उठे और किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था. सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य आजाद आलम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि आग से लगभग 6 से 7 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है और पीड़ित काफी गरीब परिवार से आते है इसलिए मुआवजा मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version