शहर के विभिन्न छठ घाटों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

एसडीएम लतिफुर रहमान अंसारी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. एसडीएम ने छठ घाटों पर आगामी छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों एवं की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:46 PM
an image

किशनगंज.लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरु कर दी गयी है. शुक्रवार को एसडीएम लतिफुर रहमान अंसारी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. एसडीएम ने छठ घाटों पर आगामी छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों एवं की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. देव घाट खगड़ा, प्रेम पुल घाट, ओद्रा घाट, मझिया छठ घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया. एसडीएम लतिफुर रहमान अंसारी ने बताया कि छठ व्रतियों और उनके परिजनों के घाटों तक आने जाने वाले रास्तों को सुचारू किया जा रहा है. सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की सुविधाएं दी जाएगी. घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड अच्छी होगी उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी. उन्होंने निर्देश देते हुए छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए घाट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बबलू साह, नप के संजीव कुमार उर्फ लड्डू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version