जनप्रतिनिधियों ने अग्निपीड़ितों को दिया मदद का भरोसा
निवर्तमान सांसद डॉ मोहम्मद जावेद, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जिप प्रतिनिधि फैयाज आलम सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि ननकार बस्ती के रसोई गैस लीक कांड में मारे गये लोगों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया है.
पौआखाली(किशनगंज). रसोई गैस लीक कांड में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करने और अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने हर एक दल के नेता बुधवार की देर शाम तक पौआखाली के ननकार बस्ती पहुंचते रहें. निवर्तमान सांसद डॉ मोहम्मद जावेद, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जिप प्रतिनिधि फैयाज आलम सहित अन्य कई जनप्रतिनिधिगण बारी बारी से दौरा कर पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हादसे को काफी विभत्स और दर्दनाक बताते हुए मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए दुआ की है. सभी नेताओं ने मौजूद लोगों से घटना की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया है. वहीं मास्टर मुजाहिद आलम ने घटना पर बेहद अफसोस जताते हुए कहा है कि घटना की खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में है और उन्होंने घटना पर प्रेस रिलीज के माध्यम से शोक संवेदना भी व्यक्त कर चुके हैं. श्री आलम ने कहा कि घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के अलावे मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस पदाधिकारियों से भी ली गई है. चूंकि मामला रसोई गैस सिलिंडर के फटने की नही है. हां लीकेज से घटित हुई है या फिर अन्य कारणों से इसकी फोरेंसिक टीम से जिला प्रशासन जांच करवा रही है. इसलिए इस मामले में ज्यादा कुछ कह पाना फिलहाल उचित नहीं होगा. हां जांच रिपोर्ट में मौत का कारण सिलिंडर लीकेज से ही सामने आता है तो मृतकों के आश्रित को तत्काल ही सरकारी अनुग्रह अनुदान की राशि मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है