शराब की खेप को पुलिस ने किया जब्त
शराब की खेप को पुलिस ने किया जब्त
By Prabhat Khabar News Desk |
June 24, 2024 12:11 AM
भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने किया जब्त, आरोपित फरार
फोटो 6 जब्त शराब
प्रतिनिधि, बहादुरगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल चौक के समीप जिला परिषद भवन के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बहादुरगंज पुलिस ने जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं पुलिस को आता देख आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये.
इस संदर्भ में परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला परिषद भवन के पीछे झाड़ियों में छिपाकर एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहा है. जिसके तहत पुलिस की गश्ती दल मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को आते देख आरोपित मौके से फरार होने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने मौके से इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल कि 24 बोतल, ऑफिसर चॉइस 180एमएल की 48 टेट्रा पाउच एवं बुडवाइजर मैग्नम बियर 500एमएल की 24 कैन कुल 29.640 लीटर विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त कि है. वहीं फरार आरोपित की शिनाख्त कर पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है