गलगलिया पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गलगलिया थाना पुलिस के द्वारा क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:30 PM
an image

गलगलिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गलगलिया थाना पुलिस के द्वारा क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना हेल्मेट व बिना कागजात के चलनेवाले चालकों को रोका गया. साथ ही जांच करते हुए हिदायत देते हुए छोड़ा गया. बिना हेल्मेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेल्मेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह का अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों में डर पैदा बना रहे. इस दौरान वाहन जांच अभियान में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version