अवैध लॉटरी कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध लॉटरी कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:01 PM
an image

ठाकुरगंज

अवैध लॉटरी कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने एक लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित का नाम अलाऊद्दीन है वह ठाकुरगंज के वशीरनगर का निवासी है. इस बाबत ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि ठाकुरगंज के मुख्य बाजार में आरोपित को डीयर लाटरी के 439 टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपित मामला दर्ज करते हुए किशनगंज कारा भेजा गया है. बता दे कि ठाकुरगंज नगर संग ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध लाॅटरी का धंधा चरम पर है. रातोंरात करोड़पति बनने के सपने को हकीकत बनाने के चक्कर में सैकड़ों लोग अवैध लाटरी खरीदनें में अपनी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाती रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version