21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:30 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharKishanganjओवर लोड वाहनों की होगी निगरानी, ऑनलाइन कटेगा चालान

ओवर लोड वाहनों की होगी निगरानी, ऑनलाइन कटेगा चालान

- Advertisment -

गलगलिया . माफियाओं की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए किशनगंज जिला प्रशासन ने कमर कस ली गयी. गौरतलब है कि गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट के निकट खनन विभाग के लिए हाईटेक चेक गेट बनाया गया है. इस हाईटेक चेक पोस्ट पर निगरानी का काम-काज प्रभावी हो गया है. इससे यहां से गुजरने वाले वाहनों की हाईटेक निगरानी होगी. गलत पाए जाने पर ऑन लाइन चालान कटकर चालान उनके घर पर पहुंच जाएगा. बिहार बंगाल की सीमा पर इंट्री माफियाओं पर अब नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गयी. इंट्री व खनन माफियाओं की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए गलगलिया में हाईटेक चेक गेट बनाया गया है.

चेक पोस्ट से ऑनलाइन होगी वाहनों की निगरानी, कटेगा चालान

इस हाईटेक चेक गेट से ओवरलोड और अवैध खनन परिवहन पर ऑनलाइन न केवल निगरानी शुरू होगी बल्कि अब ऑन लाइन चालान भी किये जायेंगे. बिना रॉयल्टी या फर्जी रॉयल्टी के कोई ट्रक गुजर नहीं पायेगा. इस प्रकिया से ओवर लोड और अवैध खनन पर भी लगाम लगेगी. ऑन लाइन निगरानी व्यवस्था के लिये मद्य निषेध चेक पोस्ट के पास तीन कैमरे तो लगाये ही गये है साथ में सेंसर भी लगाए गए हैं. बिना रॉयल्टी, फर्जी रॉयल्टी, या एक रॉयल्टी पर 2 चक्कर अब खनन कारोबारी नहीं लगा पायेंगे. उन्होंने बताया कि बिना कैमरे के सामने आए कोई ट्रक गुजर नहीं पायेगा. कैमरे के सामने आते है सारी जानकारी किशनगंज और जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों को मिल जाएगी. कमी होने पर ऑन लाइन चालान हो जायेगा.

नहीं सफल हो पाई थी जीपीएस लगाने वाली योजना

दूसरी ओर रविवार को बिहार के खनन चेकपोस्ट गलगलिया में खनन विभाग की टीम बीते रात से पश्चिम बंगाल सीमा पर खड़े ओवरलोड बालू लदी गाड़ियां की बिहार में प्रवेश करने का इंतजार कर रही है. मिली जानकारी अनुसार, बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित गलगलिया खनन चेकपोस्ट पर खनन विभाग की टीम मुस्तैद है और ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर नजर रख रही है.खनन माफिया खनन चेकपोस्ट से अधिकारियों के हटने का इंतजार कर रहे हैं, जैसे हीं खनन विभाग की टीम चेक पोस्ट से हटेंगे बंगाल सीमा पर खड़े बालू, बोल्डर बेड़मीसाली लदे सैकड़ों ओवरलोड ट्रक, डंपर, टेलर बिहार की सीमा पर प्रवेश कर सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगे ताकि वे बिहार में प्रवेश कर सकें। इस स्थिति ने दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच समन्वय और कानून के पालन के मुद्दों को उजागर किया है.बिहार की सीमा पर खनन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी से एंट्री माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल के चक्करमारी में ओवरलोड वाहनों की बड़ी संख्या बिहार में प्रवेश के लिए इंतजार कर रही है.इन वाहनों को चेकपोस्ट पर जांचने के लिए खनन विभाग पूरी तरह तैयार है. ये वाहन आमतौर पर खनन सामग्री जैसे बालू या पत्थर ले जाते हैं और इनकी ओवरलोडिंग से सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रभावित हो सकते हैं. विभाग का उद्देश्य ओवरलोडिंग को रोकना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. खनन चेक पोस्ट के शुरू हो जाने से इंट्री माफिया में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

गलगलिया . माफियाओं की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए किशनगंज जिला प्रशासन ने कमर कस ली गयी. गौरतलब है कि गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट के निकट खनन विभाग के लिए हाईटेक चेक गेट बनाया गया है. इस हाईटेक चेक पोस्ट पर निगरानी का काम-काज प्रभावी हो गया है. इससे यहां से गुजरने वाले वाहनों की हाईटेक निगरानी होगी. गलत पाए जाने पर ऑन लाइन चालान कटकर चालान उनके घर पर पहुंच जाएगा. बिहार बंगाल की सीमा पर इंट्री माफियाओं पर अब नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गयी. इंट्री व खनन माफियाओं की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए गलगलिया में हाईटेक चेक गेट बनाया गया है.

चेक पोस्ट से ऑनलाइन होगी वाहनों की निगरानी, कटेगा चालान

इस हाईटेक चेक गेट से ओवरलोड और अवैध खनन परिवहन पर ऑनलाइन न केवल निगरानी शुरू होगी बल्कि अब ऑन लाइन चालान भी किये जायेंगे. बिना रॉयल्टी या फर्जी रॉयल्टी के कोई ट्रक गुजर नहीं पायेगा. इस प्रकिया से ओवर लोड और अवैध खनन पर भी लगाम लगेगी. ऑन लाइन निगरानी व्यवस्था के लिये मद्य निषेध चेक पोस्ट के पास तीन कैमरे तो लगाये ही गये है साथ में सेंसर भी लगाए गए हैं. बिना रॉयल्टी, फर्जी रॉयल्टी, या एक रॉयल्टी पर 2 चक्कर अब खनन कारोबारी नहीं लगा पायेंगे. उन्होंने बताया कि बिना कैमरे के सामने आए कोई ट्रक गुजर नहीं पायेगा. कैमरे के सामने आते है सारी जानकारी किशनगंज और जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों को मिल जाएगी. कमी होने पर ऑन लाइन चालान हो जायेगा.

नहीं सफल हो पाई थी जीपीएस लगाने वाली योजना

दूसरी ओर रविवार को बिहार के खनन चेकपोस्ट गलगलिया में खनन विभाग की टीम बीते रात से पश्चिम बंगाल सीमा पर खड़े ओवरलोड बालू लदी गाड़ियां की बिहार में प्रवेश करने का इंतजार कर रही है. मिली जानकारी अनुसार, बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित गलगलिया खनन चेकपोस्ट पर खनन विभाग की टीम मुस्तैद है और ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर नजर रख रही है.खनन माफिया खनन चेकपोस्ट से अधिकारियों के हटने का इंतजार कर रहे हैं, जैसे हीं खनन विभाग की टीम चेक पोस्ट से हटेंगे बंगाल सीमा पर खड़े बालू, बोल्डर बेड़मीसाली लदे सैकड़ों ओवरलोड ट्रक, डंपर, टेलर बिहार की सीमा पर प्रवेश कर सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगे ताकि वे बिहार में प्रवेश कर सकें। इस स्थिति ने दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच समन्वय और कानून के पालन के मुद्दों को उजागर किया है.बिहार की सीमा पर खनन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी से एंट्री माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल के चक्करमारी में ओवरलोड वाहनों की बड़ी संख्या बिहार में प्रवेश के लिए इंतजार कर रही है.इन वाहनों को चेकपोस्ट पर जांचने के लिए खनन विभाग पूरी तरह तैयार है. ये वाहन आमतौर पर खनन सामग्री जैसे बालू या पत्थर ले जाते हैं और इनकी ओवरलोडिंग से सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रभावित हो सकते हैं. विभाग का उद्देश्य ओवरलोडिंग को रोकना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. खनन चेक पोस्ट के शुरू हो जाने से इंट्री माफिया में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें