सांसद ने बहादुरगंज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद व बहादुरगंज के राजद विधायक अंज़ार नईमी ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:16 PM
an image

बहादुरगंज. सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद व बहादुरगंज के राजद विधायक अंज़ार नईमी ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान बहादुरगंज प्रखंड के महेशबथना डोरिया टोली, लौचा, सतमेरी, निशंद्रा सहित टेढ़ागाछ के सुहिया, धबेली, आशा आदि स्थलों का जायजा लिया. सांसद ने फ्लड फाइटिंग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का आदेश दिया. साथ ही बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच कम्यूनिटी किचन चालू करने का बहादुरगंज बीडीओ को निर्देश दिया. इसके साथ ही पूरी तरह से जर्जर हो चुका जहांगीर रोड के साइड से रोड बनाने का भी निर्देश दिया.

सांसद व विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

किशनगंज. सांसद डॉ मो. जावेद आजाद, सदर विधायक इजहारुल हुसैन व कोचाधामन राजद विधायक हाजी इज़हार असफी ने संयुक्त रूप से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत एमआरएल 40-टी02 से कुलामनी इंसानपुर होते हुए छागलिया तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. लगभग साढ़े पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य तीन करोड़ 36 लाख 93 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version