क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले सांसद

जिलाधिकारी विशाल राज से मिलकर सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और तत्काल का जिक्र कर तत्काल समाधान निकाले जाने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 7:58 PM
an image

किशनगंज.जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को सांसद डॉ मो जावेद आजाद समाहरणालय पहुंचे. जिलाधिकारी विशाल राज से मिलकर उन्होंने प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और तत्काल का जिक्र कर तत्काल समाधान निकाले जाने की बात कही. सांसद डॉ आजाद ने जिले में बाढ़, कटाव, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, रामज़न नदी को अतिक्रमण मुफ्त करने, बाढ़ से हुई फसल एवं मकान की क्षति का आकलन कर प्रभावितों को क्षतिपूर्ती दिलाने सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की. वहीं इसके बाद सांसद डॉ आजाद ने एसपी सागर कुमार से भी मुलाकात की. एसपी से सांसद ने पिछलों दिनों सेक्स स्कैंडल, किशनगंज जिले में बढ़ रहे क्राइम, ट्रैफिक एवं पूजा संबंधित विधि व्यवस्था आदि मुद्दे पर विचार विमर्श किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version