विवेकानंद ज्ञान ज्योति यात्रा के किशनगंज पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

उतर भारत में दस राज्यों से होते हुए लगभग पंद्रह हजार किलोमीटर भ्रमण कर विवेकानंद ज्ञान ज्योति यात्रा के साथ श्री राधा गोविंद स्वामी के मंगलवार की सुबह किशनगंज पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:10 PM

किशनगंज.उतर भारत में दस राज्यों से होते हुए लगभग पंद्रह हजार किलोमीटर भ्रमण कर विवेकानंद ज्ञान ज्योति यात्रा के साथ श्री राधा गोविंद स्वामी के मंगलवार की सुबह किशनगंज पहुंचने पर विचार परिवार के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया. उनकी इस यात्रा में आठ वर्षीय पुत्र सहज भी साथ चल रहा है. किशनगंज में श्री राधा गोविंद स्वामी ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को विवेकानंद ज्ञान ज्योति यात्रा का प्रस्ताव -पत्र सौंपा. इस अवसर पर विचार परिवार के प्रमुख विद्या भारती प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह विद्या भारती के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार,आरएसएस के जिला सह संघचालक अमर चन्द यादव, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रदेश सह संयोजक देवदास,संघ के जिला कार्यवाह संजय कृष्ण, सुधीर , राजेश गुप्ता, कैलाश झा, विहिप जिला मंत्री संजय सिह, नगर मंत्री मुकेश मल्लिक, चंद्र किशोर राम, जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मी नारायण शर्मा, अधिवक्ता जय किशन प्रसाद कुशवाहा, ओम प्रकाश, सुदर्शन , सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओ ने श्री राधा गोविंद स्वामी का स्वागत किया. शहर के मोतीबाग स्थित विद्या भारती परिसर में श्री राधा गोविंद स्वामी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.र कहा कि विवेकानंद ज्ञान ज्योति रथ निकालने का उद्देश्य जन जागृति है. इसमें प्रमुख पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त भारत के गांव -गांव में शिक्षा का विकास एवं भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हमारा योगदान क्या हो, कैसे हो, इन सभी विषयों पर लोगों से बातें करना और अनुकुल दिशा में उन्हें प्रेरित करना है. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 15 अगस्त को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने विवेकानंद ज्ञान ज्योति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली से रवाना किया गया था. आज बिहार के किशनगंज से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रथ रवाना हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version