मंदिरों का पट खुलते ही भक्तों की उमड़ी भीड़
ट खुलते ही माता जगत जननी आदिशक्ति मां जगदम्बा के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ मंदिरों उमड़ने लगी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/file_2024-10-10T15-03-04-1024x768.jpeg)
पौआखाली. पट खुलते ही माता जगत जननी आदिशक्ति मां जगदम्बा के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ मंदिरों उमड़ने लगी है. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूप दीप शंख और घड़ी घंटा ढाक आदि बजाकर मां दुर्गा की पूजा आरती विधि विधान पूर्वक की जा रही है. जिले में नगर पंचायत पौआखाली के सार्वजनिक दुर्गा में भी मां आदिशक्ति जगदम्बा की बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ पूजा हो रही है. यहां विशाल और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है जिसमें माता की भव्य प्रतिमा मंदिर की वेदी पर स्थापित की गई है जिसके दर्शन के लिए दूरदराज इलाके से भक्तगणों का पहुंचना जारी है. गुरुवार को मां महागौरी की पूजा उपासना कर कन्या पूजन की प्रक्रिया पूरी की गई. पुरोहित वेदानंद पाठक और उनका परिवार पूजा आयोजन समिति के सहयोग से नौ छोटी छोटी कन्याओं को दही पूरी खीर हलवा पुआ मिठाई का भोजन आदि कराकर उनके चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. उधर पूजा समिति के अध्यक्ष सुधीर यादव उपाध्यक्ष राजू रावत कोषाध्यक्ष विशाल सिंहा, सचिव मनोज राय, रोनी सिन्हा, अंकित झा, बजरंगी ठाकुर, रौनक महतो आदि पूरी तत्परता से पूजा की तैयारियों को संभाले हुए हैं. वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र पूजा पंडालों में सतत निगरानी बनाए हुए हैं. नगर के मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू एवम अबुनसर आलम भी मंदिर के पूजा पंडाल में पहुंचकर आयोजन समिति के साथ समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है