जिले में 22 खेल मैदानों के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गुरुवार को पूरे सूबे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा एक साथ 533 प्रखंड के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदान निर्माण मनरेगा योजना अंतर्गत किया गया
कोचाधामन. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गुरुवार को पूरे सूबे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा एक साथ 533 प्रखंड के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदान निर्माण मनरेगा योजना अंतर्गत किया गया. इसी क्रम में प्रखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुर, बोआलदह, डेरामारी सहित कई विभिन्न पंचायतों में 22 खेल मैदों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. बिशनपुर पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय बिशनपुर और जादूराम गादू चौधरी खेल मैदान, डेरामारी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौजाबाड़ी में बोआलदह पंचायत के वार्ड संख्या चार में खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों कुल 22 खेल मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. इस मौके पर मुखिया पिंटू चौधरी, शाहबाज आलम, अबु नसर,मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार दास, सौरभ सुमन,भोला कुमार वार्ड सदस्य सरवर आलम,महेश राम, असलम आलम,जंगी आलम सहित विद्यालय के शिक्षक और सैकड़ों छात्र – छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है