संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव
पौआखाली थाना क्षेत्र के खारूदाह ग्राम पंचायत में संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
किशनगंज. पौआखाली थाना क्षेत्र के खारूदाह ग्राम पंचायत में संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वार्ड संख्या दस स्थित बसाक टोला में निवासी राजेंद्र कुमार यादव उम्र 50 पिता चुमन लाल यादव की लाश उनके ही कमरे से बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार देर रात की ही बताई जा रही है. वहीं सोमवार की अहले सुबह आसपास के लोगों को मामले की भनक लगते ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने एसआई अंगद कुमार को दलबल के साथ घटना स्थल रवाना किया. बाद में थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को घटना की सूचना देकर मृतक के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है किंतु जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तबतक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना संभव नहीं है. हालांकि मृतक राजेंद्र के गले में पाये गए निशान और सिर में आई गंभीर चोट कहीं ना कहीं मामले को संदेहास्पद होने की तरफ इशारा कर रहा है. ग्राम कचहरी के सरपंच मो आरिफ हुसैन ने इस बाबत जानकारी दी है कि मामला संदिग्ध है. सरपंच के अनुसार मृतक ने पूर्व में पुलिस प्रशासन को अपने साथ किसी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका को देखते हुए लिखित जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं मृतक के घर के आसपास से लेकर हाट बाजार में भी इस घटना को लेकर दबी जुबान कई तरह की चर्चाएं हो रही है. मृतक राजेंद्र की मौत कैसे हुई किन परिस्थितियों में हुई है इसके पीछे का असली राज क्या है जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुट गई है. बहरहाल, मृतक ने अपने पीछे पत्नी सहित चार संतानों का एक भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार में मातम पसरा है.