रक्तदान से बच सकती है कईयों की जिदंगी: धानुका

ठाकुरगंज के प्रमुख शिक्षण संस्थान ताराचंद धानुका अकादमी द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:07 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के प्रमुख शिक्षण संस्थान ताराचंद धानुका अकादमी द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया. इस दौरान युवकों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया. सिलीगुड़ी की संस्था ब्लड वॉरियर्स सिलीगुड़ी और लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी राइजिंग स्टार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. रक्तदान शिविर में शाम 5 बजे तक 21 लोगो ने ब्लड डोनेशन किया. इस दौरान विद्यालय के डाइरेक्टर राजदीप धानुका ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई कर रक्तदाताओं का सम्मान किया. इस दौरान राजदीप धानुका ने बताया की विद्यालय परिसर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में समझाना और यह सुनिश्चित करना है कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए’. वही विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय झा ने कहा इस शिविर का उद्देश्य केवल रक्तदान को प्रोत्साहित करना नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि किशनगंज जिले के संपूर्ण ग्रामीण इलाके के लोग रक्तदान के महत्व को समझें और इस प्रक्रिया से जुड़ें. किसी के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान एक महत्वपूर्ण कदम है और हमें इसे बिना किसी संकोच के अपनाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version