वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

बहादुरगंज - ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार की कहर ने 20 वर्षीय युवक की जान ले ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 7:53 PM
an image

बहादुरगंज. बहादुरगंज – ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार की कहर ने 20 वर्षीय युवक की जान ले ली. घटना इंडियन पब्लिक स्कूल बहादुरगंज के पास घटित हुई है. वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार कर फरार हो गया. मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी और बाइक के परखच्चे उड़ गये. मृतक युवक की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के रामचर भौंरादह निवासी मो अरशद आलम पिता तनबीर आलम के रूप में हुई है, जो दारुल उलूम चौक बहादुरगंज के समीप ही गैरेज चलाता था. मिली जानकारी के अनुसार मो अरशद अपनी बाइक पर सवार होकर किसी स्टाफ को छोड़ने के लिए गया था. इस बीच स्टाफ को छोड़कर वह वापस आ रहा था इसी बीच वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया. मौके पर पहुंचे परिजन की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. बहादुरगंज पुलिस घटना स्थल से फरार वाहन की छानबीन में लगी है. उधर , सड़क हादसे के बाद मृत युवक के घर में कोहराम मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version