एडीएम ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार कोअंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:08 PM
an image

किशनगंज. एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार कोअंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आरटीपीएस काउंटर सहित अन्य कार्यालयों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कर्मियों को जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिया गया. वही इस दौरान लोक सेवा केंद्र काउंटर पर मौजूद लोगो से भी बात कर उनकी समस्याओं से अधिकारी रुबरु हुए. एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज ने कहा कि आरटीपीएस. काउंटर का निरीक्षण किया गया है और जो भी अभिलेख है उसका रख रखाव व्यवस्थित नहीं पाया गया है जिसे व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर कुमार बृजेश, अंचल अधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version