हत्या व रेप के आरोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

पोठिया थाना क्षेत्र के हत्या एवं रेप के दो आरोपितों ने मंगलवार को पुलिस की लगातार दबिश के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:00 PM
an image

पोठिया.पोठिया थाना क्षेत्र के हत्या एवं रेप के दो आरोपितों ने मंगलवार को पुलिस की लगातार दबिश के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी. थाना कांड संख्या 142/24 के आरोपित हाफिज इंजमाम पिता स्व जाहिदुर रहमान साकिन गंजाबाड़ी पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. वही थाना कांड संख्या 176/24 की आरोपित सीमा पति शाहबाज आलम साकिन उदगारा खटिया पिछला वर्तमान करबला नयाबस्ती हाट पर हत्या का मुकदमा दर्ज था. मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी के न्यायालय में आत्म समर्पण किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version