पीएम आवास योजना शहरी 2.0 में 500 लाभुकों ने दिया आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ते दरों पर आवास उपलब्ध कराना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 7:25 PM
an image

ठाकुरगंज. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के इच्छुक आवेदकों के लिए ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में लगे कैंप का बुधवार को आखिरी दिन था. इस दौरान अंतिम दिन वार्ड 11 और 12 के नागरिकों ने आवेदन दिया वहीं इस दौरान विभिन्न वार्ड पार्षदों के साथ मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भी लोगों की सहायता में लगे थे. बताते चले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ते दरों पर आवास उपलब्ध कराना है. इस बाबत मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्का मकान उपलब्ध कराना है इसके तहत शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार सहायता दे रही है उन्होंने बताया की अब तक विभिन्न वार्डो से लगभग 500 लाभुकों ने आवेदन दिया हैआवेदक और उसके परिवार का कोई भी सदस्य देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं रखा हो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version