50 लीटर विदेश शराब जब्त

सिलिगुड़ी बंगाल की ओर से आ रही एक यात्री बस को को रोक कर जब तलाशी ली गई. 50 लीटर 250 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:28 PM
an image

गलगलिया. नेशनल हाईवे 327ई पर मंगलवार की देर शामअवस्थित गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर तैनात गलगलिया उत्पाद विभाग के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक शंभू कुमार व गलगलिया के प्रभारी थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी के नेतृत्व में बंगाल की ओर से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच कर रहे थे. इसी क्रम में सिलिगुड़ी बंगाल की ओर से आ रही एक यात्री बस को को रोक कर जब तलाशी ली गई. 50 लीटर 250 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version