बांसबाड़ी हाट स्थित मिठाई की दुकान से मिले 30 किंग कोबरा के बच्चे

मिठाई की दुकान में मिले एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन से अधिक किंग कोबरा. मामला जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बांसबाडी हाट का है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 8:22 PM
an image

बहादुरगंज मिठाई की दुकान में मिले एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन से अधिक किंग कोबरा. मामला जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बांसबाडी हाट का है. एक मिठाई की दूकान में से 30 किंग कोबरा सांप को निकाला गया है. मिली जानकारी के मुताबिक कैसर मिठाई की दुकान में लगभग चार से पांच सांप दुकान में रेंगते हुए दिखाई दिये. इसके बाद दुकान के मालिक और ग्राहकों में हड़कंप मच गया. मौके पर काफ़ी भीड़ लग गयी. दुकान के मालिक के द्वारा सपेरों को बुलाया गया जिसके बाद सपेरों ने तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 25 से 30 सांपों को पकड़कर कर प्लास्टिक के डिब्बों में बंद कर दिया. हालाकि इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह से सांपों का निकलना चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सपेरों ने लोगों को कहा कि इस प्रकार के जहरीली सांपों के काटने पर किसी भी प्रकार के झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े. सांप काटने के बाद सीधा सदर अस्पताल में जाएं. सपेरे ने कहा कि हम खुद दंग हैं कि भला इस जगह में कैसे कोबरे के बच्चे मिल सकते हैं. कहा कि अगर एक कोबरा ने अंडा दिया है तो 30 से 35 और अगर दो कोबरा के बच्चे है तो दोगुना की संख्या में सांप छिपे हो सकते हैं. बता दें कि मानसून की बारिश होते ही सांप का निकलना शुरू हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version