करंट लगने से महिला झुलसी
Woman burnt
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Khagaria-landmark-1024x683.jpg)
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के बिंदटोली गांव में घर की साफ सफाई करने के दौरान करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना बुधवार के पूर्वाह्न करीब 10 बजे की बताई जा रही है. आनन फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी में उक्त महिला इलाजरत है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कैंजरी पंचायत के गवास बिंद टोली गांव निवासी डिको सिंह के 22 वर्षीय पत्नी बेबी देवी अपने घर में झाड़ू मार रही थी. झाड़ू मारने के दौरान विद्युत प्रवाहित नंगा तार में उसका हाथ का पंजा सट गया. इसके कारण उक्त महिला करंट लगने से झुलसकर घायल हो गयी. घटना के दौरान घर पर कोई परिजन नहीं था. सूचना पर आसपास के लोगों ने ग्रामीण चिकित्सक से उसका उपचार कराया एवं सुधार नहीं होने की स्थिति में तत्काल इलाज के लिए उसे पीएचसी भिजवाया.