मध्य विद्यालय सिमरा में छत से टपक रहा पानी, छात्रों में भय

ग्रामीण कुंदन कुमार चंचल ने कहा कि यही कारण है कि स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों व छात्रों में भय बना रहता है

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:45 PM
an image

अलौली. प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमरा के छत से पानी टपक रहा है. जिसके कारण छात्रों में भय का माहौल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में स्कूलों की दीवार और छत से पानी टपकता रहता है. ऐसे में यह स्कूल कभी भी हादसे का कारण बन सकता है. ग्रामीण कुंदन कुमार चंचल ने कहा कि यही कारण है कि स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों व छात्रों में भय बना रहता है. शुक्रवार को सिमरा मध्य विद्यालय की जर्जर भवन से पानी टपक रहता है. उन्होंने बताया कि 20 साल पुरानी स्कूल की इमारत की छत पर दीवार से पानी टपकता रहता है. स्कूल भवन की इमारत काफी जर्जर हो चुका है. हालात यह है कि स्कूल के तीनों कमरा बारिश के पानी से भर जाता है. न तो शिक्षकों को बैठने के लिए जगह है और न ही बच्चों के बैठने की. स्कूल में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि बारिश के कारण स्कूल में पानी टपक रहा है. ऑफिस की कुर्सियां, क्लास रूम सभी जगह पानी भरा हुआ है. ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि बच्चों को कहा बैठाएं और खुद कहां बैठें. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जिला कार्यालय पदाधिकारी से शिकायत किए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version