शहर की सड़कें व गलियों को किया जा रहा चकाचक: सभापति

शहर की सड़कें व गलियों को किया जा रहा चकाचक: सभापति

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:17 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या 7 में 13 लाख 51 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया गया, जिसका उदघाटन मंगलवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया. नगर सभापति ने कहा कि शहर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. शहर में रहने वाले लोगों को आवागमन में कठिनाई नहीं हो इसके लिए सतत प्रयास किया जा रहा है. बताया कि दो दिनों में मथुरापुर के वार्ड सात में लगभग 32 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाला का निर्माण किया गया है. वहीं मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि रोड बनने से लोगों को सुविधा होगी. मौके पर नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, वार्ड पार्षद रंजीत सिंह संवेदक अनमोल कुमारी, बमबम कुमार, रामजी ठाकुर, विजय सिंह, राजा महतो, विभीषण महतो, विनो चंद्रवंशी, बिंदेश्वरी पासवान,सूर्य नारायण, सुबोध महतो, महेश्वर राम महतो, कमलधारी महतो, राजेन्द्र महतो, नागेश्वर सिंह, जितेंद्र महतो, कुमार राजीव रंजन, विजय कुमार, रिंकू कुमार, दिलखुश कुमार, राजेश महतो, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डेविड कुमार, जयबाबू सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version