सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, परिजनों में कोहराम

प्रखंड क्षेत्र के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी शंकर यादव का 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:27 PM
an image

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी शंकर यादव का 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि प्रशांत कुमार अपने दो साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था. मड़ैया बाजार आने के बाद आलम बाजार चौक से कूढा धार की तरफ मोटरसाइकिल से तेज गति से प्रशांत जा रहा था. कूढा धार मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड से टकरा गया. इस टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो अन्य साथी गड्ढा में जा गिरा. बाइक चालक प्रशांत कुमार की शरीर पेड़ से टकरा गयी. लेकिन शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोटें लग गई. परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने के क्रम में प्रशांत की मौत हो गयी. इस शारदीय नवरात्र में खुशी के माहौल पूरे गांव में मातम में बदल गया. मृतक तीन बहन का एकलौता भाई था. इस घटना से परिजन का रो रोकर बूरा हाल है. मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदौस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया. जबकि मृतक के परिजन ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version