जीआर राशि में गड़बड़ी की जांच को लेकर टीम गठित

जीआर राशि में गड़बड़ी की जांच को लेकर टीम गठित

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:42 PM

प्रतिनिधि, चौथम

बाढ़ राहत जीआर की राशि वितरण में गड़बड़ी की जांच को लेकर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है. सीओ रवि राज ने सोमवार को बताया कि चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर पंचायत में जीआर राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसके बाद टीम गठित की गयी. बीपीआरओ प्रमथ मयंक के नेतृत्व में प्रभारी सीआइ और राजस्व कर्मचारी मामले की जांच करेंगे. उल्लेखनीय है कि बाढ़ को लेकर लाभुकों के बैंक खाते में जीआर राशि के रूप में सात-सात हजार रुपये भेजा गया है, जिसमें कई पति और पत्नी सहित कुंवारों को भी जीआर राशि का लाभ दे दिया गया है. मामले का खुलासा होने के बाद जांच टीम गठित की गयी है. टीम को तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुश्रवण समिति पर कार्रवाई के साथ-साथ अपात्र लाभुकों से राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version