ठंड के आगमन के साथ बच्चों की सेहत का रखें विशेष ध्यान : डॉ राहुल
ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि ठंड के कारण बच्चों में सर्दी-जुकाम, फ्लू, हाइपोथर्मिया, इन्फ्लूएंजा, अस्थमा और ब्रोन्काइटिस जैसी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है.
गोगरी. ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि ठंड के कारण बच्चों में सर्दी-जुकाम, फ्लू, हाइपोथर्मिया, इन्फ्लूएंजा, अस्थमा और ब्रोन्काइटिस जैसी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है. चूंकि बच्चों में व्यस्कों की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, ऐसे में उनकी उचित देखभाल और पोषण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आराध्या चाइल्ड केयर सेंटर जमालपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए पोषण का विशेष ख्याल रखना चाहिए. ठंड में गर्म खाना और गुनगुना पानी देना लाभदायक होता है. ठंडी चीजें जैसे आइसक्रीम या कोल्ड ड्रिंक से परहेज करें. इस मौसम में पानी की कमी से बच्चों को बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए तरल पदार्थ जैसे दूध, सूप और पानी अधिक मात्रा में दें. उन्होंने बताया कि शिशु के संपूर्ण विकास के लिए पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आहार में दलिया, चावल, दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, खट्टे फल, अंडा, मछली और सूखे मेवे शामिल करना चाहिए. इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और ठंड से लड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि ठंड से बचाव के लिए बच्चों को पूरे बांह के कपड़े, स्वेटर, टोपी, दस्ताने और मोजे पहनाकर रखें. सिर, कान और पैरों को ढकने से शरीर गर्म रहता है. मुलायम सूती कपड़े पहनाने के बाद ऊनी कपड़े पहनाएं. गीले कपड़े तुरंत बदलें और बच्चों को सूखा रखें. उन्होंने कहा कि बच्चों की नाजुक त्वचा को सर्दी में होने वाले चकतों से बचाने के लिए त्वचा की नमी बनाए रखें. छोटे बच्चों को घर के अंदर रखें और छत पर धूप सेंकने भेंजे. हालांकि, दो साल से छोटे बच्चों के लिए मास्क का उपयोग नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए उन्हें विशेष देखभाल में रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है