डाकघर में खाता खोलने को ले चल रहा स्पेशल ड्राइव अभियान
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर अभिभावक अपनी बिटिया का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं
परबत्ता. बिहार सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के निर्देश पर खाता खोलने का स्पेशल ड्राइव चलाया गया. परबत्ता डाकघर के उप डाकपाल अमित कुमार अमन ने बताया कि इन डाकघर के अंतर्गत सभी 10 शाखा के उपडाकपाल के बैठक कर इसकी जानकारी दी गई है. इसी क्रम में डुमरिया बुजुर्ग गांव में घूमकर ग्रामीणों को विभिन्न खाता के बारे में जानकारी दी गई. जबकि डाकपाल के बैठक में निर्देश दिया गया कि सुकन्या समृद्धि खाता खोलना प्रमुख बिंदु है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस खाता खोलने के लिए जागरूक करें. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना का खाता मात्र 250 रुपए में खोला जायेगा. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर अभिभावक अपनी बिटिया का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है