देवघर के लिए अगुवानी से निकली शिव रथ यात्रा

देवघर के लिए अगुवानी से निकली शिव रथ यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:21 PM

फोटो.11केप्सन. बैठक करते शिव भक्त .

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सियादतपुर-अगुआनी पंचायत से शिव भक्तों का जत्था रथ देवघर के लिए रवाना हुए. रथ यात्रा में आधा दर्जन कीर्तन मंडली के अलावा करीब पांच हजार श्रद्धालु शामिल हुए हैं. पांच दिवसीय पैदल यात्रा 21 अक्तूबर को बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे. बताया गया कि पूरे रास्ते शिव धुन भजन मंडली द्वारा गाया जायेगा. साथ चलने वाले शिवभक्त भी इसमें सहयोग देंगे. सुल्तानगंज से देवघर तक की इस यात्रा में शिव भक्तों की संख्या साल दर साल बढ़ती जाती है. गीत संगीत से माहौल भक्ति बना रहता है. पांच दिनों तक सुल्तानगंज से लेकर देवघर के रास्ते दर्शकों की भीड़ उमड पड़ती है. 21 अक्तूबर को देवघर में बाबा बैजनाथ के शिवलिंग पर जलार्पण के बाद रात्रि में भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version