कोशी महाविद्यालय में रंगोली का हुआ आयोजन

आठ जनवरी को कोशी कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:48 PM
an image

खगड़िया. शनिवार को कोशी कॉलेज के 79वें स्थापना दिवस समारोह के पहले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विषय आधारित रंगोली बनाया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ तौसिफ मोहसिन ने रंगोली की सराहना की. छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ठंड में बच्चों का उत्साह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अपना प्रतिभा दिखाने एवं निखारने का अवसर मिलता है. प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा. निर्णायक मंडल के सदस्य ललितेश्वर कुमार, डॉ संजय मांझी, प्रभात कुमार, लक्ष्मीकांत झा ने प्रतिभागियों का चयन किया. प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 6 जनवरी को आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता अब 7 जनवरी को होगी. मालूम हो कि आठ जनवरी को कोशी कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version