राजद ही बिहार के सभी वर्गों का विकास के लिए करता है काम : तेजस्वी यादव
कोशी कॉलेज में प्रतिपक्ष के नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद
कोशी कॉलेज में प्रतिपक्ष के नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद खगड़िया. कोशी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाग लिया. गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में विधानसभावार कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने राजद नेताओं से जाना कि बूथ से लेकर जिला स्तर पर पार्टी कैसे मजबूत होगी. राजद का वोट कैसे बढ़ेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में राजद कैसे सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. गरीब गुरबा का सरकार बिहार में काबिज होगी. सामाजिक न्याय की सरकार बनेगी. कार्यकर्ता से रूबरू होकर फीड बेक लिया और संगठन मजबूत करने के आवश्यक टिप्स दिये. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन के सत्रह महीने की सरकार में हमलोग ने पांच लाख युवाओं को नौकरी दिये. विकास का जो काम किये उसे गांव-गांव जाकर यह आमलोगों को बताने का काम करें. राजद ही बिहार के सभी वर्गों का विकास के लिए काम करती है. लालू प्रसाद यादव गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित दबे कुचले बहुजन वर्ग को अंतिम पंक्ति से उठाकर प्रथम पंक्ति में लाने का काम किये. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में अध्यक्षता पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया. संचालन जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल ने किया. मंच पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सदर प्रभारी प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, कार्यक्रम प्रभारी मुकुंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य मीरा सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है