सरसों के बदले अरंडी तेल से बना एमडीएम, बच्चों ने किया खाने से इंकार

स्कूली बच्चों ने इसकी सूचना अभिभावकों को देकर मामले से अवगत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:02 PM

आक्रोशित ग्रामीणों ने एच एम के विरोध में किया हंगामा बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के मध्य विद्यालय गैंधारसन में सरसों तेल के बदले अरंडी तैल से एमडीएम पकाये जाने से नाराज स्कूली बच्चों द्वारा एमडीएम खाने से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है. वही स्कूली बच्चों ने इसकी सूचना अभिभावकों को देकर मामले से अवगत कराया. सूचना पर आक्रोशित अभिभावक विद्यालय पहुंचकर जब रसोई में अरंडी तेल का बोतल देखा तो इनका गुस्सा फुट पड़ा. एचएम को अभिभावकों ने इसकी शिकायत डीईओ व एमडीएम प्रभारी से करते आवश्यक कार्रवाई की मांग की. मामला गरमाता देख उक्त विद्यालय की एचएम मणीमाला वर्मा ने आक्रोशित अभिभावकों को विद्यालय में इस लापरवाही पर खेद जताते इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने का अनुरोध की. ग्रामीणों ने बताया एच एम के लापरवाही से विद्यालय की व्यवस्था बेपटरी हो रही है, गुरुवार को उक्त मामले के कारण 205 छात्र छात्राओं ने एमडीएम खाने से इंकार कर दिया एवं एमडीएम की गुणवत्ता पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पोषक क्षेत्र के बच्चे एवं अभिभावकों में घोर नाराजगी पनप रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version