छापेमारी में पांच वारंटी गिरफ्तार
छापेमारी में पांच वारंटी गिरफ्तार
मानसी. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों की पहचान चुकती निवासी हरखीत यादव के पुत्र सुरेश यादव, चकहुसैनी निवासी स्व. जगदीश चौधरी के पुत्र अनुरुद्ध चौधरी, बलहा पुनर्वास निवासी शंकर साह के पुत्र श्रीराम साह, अमनी निवासी स्व रत्तीलाल यादव के पुत्र अरुण यादव और सैदपुर निवासी नाथों सिंह के पुत्र धर्मवीर सिंह के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है