कल्याणपुर में 117 वरिष्ठ नागरिकों को डॉ संतोष ने किया सम्मानित

महिला व पुरुषों के बीच मंजू पोली क्लिनिक व दर्शिता मेडिसिटी के सौजन्य से कंबल का वितरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:24 PM

खगड़िया. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित विवाहोत्सव मेला के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महिला व पुरुषों के बीच मंजू पोली क्लिनिक व दर्शिता मेडिसिटी के सौजन्य से कंबल का वितरण किया गया. जरूरतमंद 117 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया. कंबल वितरण समारोह में डॉ संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक इंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू कुमार, स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. श्री रामजानकी विवाहोत्सव मेला समिति की ओर से डॉ. संतोष कुमार सिंह और प्रबंधक इंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामजानकी मेला समिति के अध्यक्ष विवेकानंद सिंह व 100 वर्ष की उम्र वाले कपिलदेव नारायण सिंह व गोपाल कृष्ण सिंह आदि उपस्थिति थे. ग्रामीण कपिलदेव नारायण सिंह,खन्तर साह, रामचन्द्र सादा, मिठाई साह, सुंदर सादा, मसूदन सिंह, विधवा नूतन देवी, परित्यक्ता अनारदेवी, रजिया देवी, चुनचुन साह, चंद्रभानू सिंह, नाल वादक वीरेंद्र सिंह, भजन गायक, सुरेन्द्र सिंह, विमला देवी सहित दर्जनों लोगों के बीच डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा कंबल वितरण किया गया. मुख्य अतिथि डॉ संतोष कुमार सिंह ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए चिकित्सकीय सेवा हर वक्त देने का संकल्प लिया. नर्सिंग होम के प्रबंधक इंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा कि नर्सिंग होम में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों से मात्र सौ रुपये फीस लिया जाता है. हर माह 12 से अधिक मरीज को मुफ्त में इलाज किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version