जिला स्तर कार्यशाला का किया गया आयोजन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना/मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/कुशल युवा कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:50 PM

खगड़िया. सोमवार को प्रभारी डीएम अभिषेक पलासिया की अध्यक्षता में सभागार में “प्रशासन गांव की ओर ” एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के संदर्भ में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई. जानकारी के मुताबिक प्रभारी डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना/मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियां हर घर नल का जल अनुरक्षण, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना/बिहार लघु उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा के लिये महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेन्द्र टेलिमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, पंचायत सरकार भवन, हर पंचायत में (10 2) विद्यालय, प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्टस क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना अवशेष, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, जीविका समूह (शहरी क्षेत्र में), जल-जीवन-हरियाली, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता दाखिल खारिज / परिमार्जन के संदर्भ जानकारी प्राप्त की. इस कार्यशाला में जिला भू अर्जन पदाधिकारी तेज नरायण राय, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेता कुमारी सहित सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला स्तर पर सभी पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version