सावन की पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
सावन की पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
मानसी. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की. बलहा बाजार स्थित शिवालय में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मंदिरों में रंग रोगन के साथ साथ शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था. जहां बलहा बाजार के शिवालय में महिलाओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र चढा कर सुख समृद्धि की कामनाएं की. वही रविवार की देर रात्रि तक मानसी बदला सड़क के रास्ते कांवरिया की जत्था बाबा मटेश्वर धाम के लिए बोलबम के नारे और डीजे के धुन पर थिरकते हुए नजर आए. इधर बलहा पंचायत के बाला जी हनुमान मंदिर के समीप कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया था. मानसी लोहिया चौक पर विशेष रूप से कांवरिया की सेवा शिविर आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है